बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 148 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,096 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अब तक राज्य में 35 लोगों की मौत हुई है.
विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार से अब तक संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. वह सात जून को दिल्ली से जहानाबाद आया था और उसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था. राज्य में कुल संक्रमित लोगों में से 3,316 ठीक हो चुके हैं जबकि 2,745 लोगों का इलाज चल रहा है महाराष्ट्र के पुणे जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,202 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने के बाद अब मृतकों की संख्या 471 हो गई है.
0 टिप्पणियाँ