Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Sushant Singh Rajput suicide

                 सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड 


Sushant Singh Rajput suicide

नई दिल्ली ,रविवार दोपहर को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली | इसके बाद से पूरीफिल्म इंडस्ट्री सदमे में है | अब मुंबई पुलिस इस पर जाँच क्र रही है और उनसे जुड़े लोगों के बयान ले रही है |इसमें उनका परिवार ,दोस्त ,गर्लफ्रेंड और उनका स्टाफ शामिल है | मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार सुशांतसिंह राजपूत के घर से हाल ही में पूछताछ की गयी थी | पुलिस अधिकारियों को दिए गए अपने बयान में उन्होंनेकहा की आत्महत्या करने तीन दिन पहले सुशांत सिंह ने उनका बकाया चूका दिया था 

रिपोर्ट के अनुसार सुशांत ने यह भी कहा था की वह वित्तीय कारणों से अब उनका ध्यान नहीं रख पाएंगे | मिड डे की रिपोर्ट में कहा गया है की सुशांत के बयान के जवाब में उनके घर के नौकर ने कहा ,'आपने हमारा ध्यान हमेशा रखा है ,ऐसे मत बोलिये ,हम कुछ ना कुछ कर लेंगे | 

Sushant Singh Rajput suicide


ऐसा कुछ सुशांत सिंह के मैनेजर ने बांद्रा पुलिस से कहा | उन्होंने बताया की सुशांत ने अपनी से तीन दिन पहले उनका भी बकाया चूका दिया था | दिवंगत अभिनेता के करीब एकसूत्र ने मिड डे से कहा की सुशांत वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे थे | कुछ प्रोजेक्ट उनके पास से चले गए थे और उनकी किटी में बहुत कुछ नहीं था | सूत्र ने कहा की ,वह अपने पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मदद से एक वेब सीरीज के लिए 14 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त करने वाले थे ,जिन्होंने 8 जून को आत्महत्या कर ली | 

Sushant Singh Rajput suicide



एक पुलिस अधिकारी ने बताया की सुसंत सिंह ने कुछ प्रोजेक्ट के बारे में मार्च में दो बार दिशा सलियन से बातचीत की | हालांकि उनकी आत्महत्या ने सुशांत को और डिप्रेशन में डाल दिया | पुलिस ने बताया ,हमारीजाँच के अनुसार दिशा सलियन और सुशांत ने मार्च में दो बार व्हाट्सएप पर कुछ प्रोजेक्ट के बारे में बात की | उसके बाद दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई 


Sushant Singh Rajput suicide



वेबसाइट पिंकविला के अनुसार ,पिछले कुछ महीनो में सुशांत के सबसे नजदीक आने वाले लोगों में रिया शामिल है | दोनों लगभग हर समय साथ रहे | पुलिस ने रिया से सुशांत के साथ उनकी निजी सम्बन्धो  के बारे में पूंछा | पुलिस ने रिया से सुशांत और उनके बीच आदान -प्रदान हुए टेक्स्ट मेसेज के बारे में जानकारी मांगी | फोन मौजूद तस्वीरों और वीडियो को स्कैन किया गया | रिया ने बताया की वो साथ रहे थे | 2020 के अंत में शादी करने वाले थे साथ में प्रॉपर्टी भी खरीदने वाले थे ,जैसा की ब्रोकर के हवाले से भी खबरें आयी थी | 

                        रिया सुशांत के साथ कार्टर रोड पर स्थित फ्लेट में रहती थी | इस फ्लेट को सुशांत ने अपने एक दोस्त के साथ किराये पर लिया था | सुशांत की मोत से कुछ दिन पहले ही रिया फ्लेट छोड़कर चली गयी थी | पुलिस ने ब्रेकअप के बारे में पूंछा | रिपोर्ट के अनुसार ,रिया ने पुलिस को सुशांत के साथ एक्सेंज हुई मेसेज भी दिखाए | सुशांत ने सुसाइड से पहले शनिवार को आखिरी कॉल रिया को किया था | 

-

सुशांत सिंह की तीन कंपनियां -



नई दिल्ली :सुशांत सिंह राज[पूत एक्टर के साथ बेहद बुद्धिमान भी थे ,इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सुशांत सिंह राजपूत की सातवीं रैंक थी। इसके अलावा उन्होंने नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में भी जीत हासिल की थी। सुशांत को अभिनय के अलावा अंतरिक्ष ,ब्रह्मांड और टेक्नोलॉजी में भी काफी दिलचस्पी थी। बिहार से निकलने 
के बाद सुशांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ,अभिनय के क्षेत्र में सुशांत ने जमकर नाम कमाया ,लेकिन 34की उम्र में इस एक्टर ने आत्महत्या कर दुनियां को अलविदा कह दिया 



Sushant Singh Rajput suicide

सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले दो साल में अपनी तीन कम्पनियाँ खड़ी कर ली थी। ये कंपनियां आर्टिफीसियल  इंटेलिजेंसी ,वर्चुअल रिएलिटी ,मिक्स रिएलिटी ,कंप्यूटर साइंस ,हेल्थ प्रमोशन ,स्वछता ,भुखमरी और कुपोषण को लेकर काम कर रही थी इन्होने अपनी पहली कम्पनी 2018 में खोली ,दूसरी कम्पनी 2019 में तथा तीसरी 
कम्पनी 6 जैनुअरी 2020 को स्थापित की | इस कम्पनी  को सुशांत सिंह ने समाज सेवा के लिए शुरू किया था। सुशांत की ये कम्पनी ,भुखमरी ,गरीबी ,स्वास्थ्य और कुपोषण क लिए काम कर रही है 




सुशांत सिंह का दिमाग सिनेमा जगत की सीमाओं को पार कर रहा था। आज हमने एक प्रतिभाशाली और बुद्धिमान व्यक्ति को खो दिया है सुशांत ने अपनी फिल्मों के जरिये अपनी शानदार एक्टिंग का तोहफा तो दिया ही है उनका समाजसेवी भाव भी हमेशा उनके फैंस याद रखेंगे। 

मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स को पत्र लिखकर राजपूत के साथ किये गए कॉन्ट्रेक्ट का ब्यौरा माँगा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अन्य अधिकारी ने बताया की सुशांत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने रविवार को पुलिस के सामने दिए बयान में बताया की सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था और उन्हें भी इस बैनर के साथ काम बंद करने को कहा था। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ