2020 में रीट की परीक्षा कब होगी
राजस्थान में रीट परीक्षा कब तक हो सकती है, राजस्थान लाखों बेरोजगारों को रीट
परीक्षा की तिथि का इंतजार है,क्या रीट परीक्षा में कोरोना रोड़ा बन सकता है, रीट
परीक्षा का नया पाठ्यक्रम जारी होगा या फिर पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर होगी
परीक्षा नमस्कार दोस्तों-हमारी टीम आपको इस पेज में राजस्थान सरकार द्वारा
आयोजित होने वाले रीट परीक्षा 2020 की जानकारी बता रही है शिक्षा मंत्री
गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा था, कि राजस्थान सरकार रीट परीक्षा का
आयोजन 02 सितम्बर को ही करेगी |
प्रदेश के लगभग 11 लाख से अधिक बेरोजगारों में अभी भी असमजंस्य की स्थति बनी
हुई है | कि आखिर कब तक होगी रीट
की परीक्षा रीट परीक्षा 2020 की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत
तक जरूर पढ़े |रीट परीक्षा 2020 को लेकर अभी तक राजस्थान के बेरोजगारों में
असमंजस बरकरार है|उनका कहना है, कि राजस्थान सरकार द्वारा ना तो अभी तक
रीट परीक्षा की विग्यप्ति जारी की गई है और ना ही रीट लेवल 2 का नया पाठ्यक्रम
जारी हुआ |
दिसम्बर 2019 मे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा की 31 हजार
पदों पर भर्ती करने की घोषणा की गई थी | उस सूचना को आज 5 महीनों से
ज्यादा समय बीत गया है
राजस्थान सरकार द्वारा जारी पूर्व सूचना के अनुसार रीट 2020 की लिखित परीक्षा सितम्बर
माह में ही आयोजित करवाई जाएगी | लेकिन जून महीने के 10 दिन बीत चुके है और अगर
सितम्बर माह में परीक्षा का आयोजन होता है, तो अभ्यर्थियों के पास तैयारी करने के लिए
केवल 2 महीने 20 दिन शेष है
0 टिप्पणियाँ