12 th क्लास में टॉप कैसे करें ?
-12 th में टॉप करने के लिए सबसे पहले हमें शरीरिक व मानसिक रुप से तैयार रहना होगा |
हमें अपने गुरुओं प्रति सम्मान की भावना रखनी होगी | और उनका कहना मानना होगा |
जितनी मेहनत वो करते है उतनी ही मेहनत हमे करनी होगी
-अच्छी रैंक लाने के लिए हमे दिनरात मेहनत करनी होगी इसके लिए हमे लगभग 3 -4
घण्टे पढ़ाई करनी होगी और प्रत्येक subject को time table बनाकर पढ़ना होगा
-और आप एक बार पहले पढ़ो और फिर उसको मन में revision करो और अगर आप सही -सही
revision कर पाते है तो नोट्स बनाने से पहले आप उसको रफ़ कॉपी में लिख लिजीये अगर
आप बिना देखें लिख पाते हैं तो समजो की कि आप को याद हो गया
और अब आप अपनी मैन कॉपी में नोट्स बना सकते है
0 टिप्पणियाँ